India Vs England 3rd Test: Virat Kohli Takes a Stunning Catch of Ollie Pope|वनइंडिया हिंदी

2018-08-21 221

England Team is on the blink of Losing their third test match against India at Trent Bridge. It was Mohammed shami who delivered a wide outside off ball. Ollie Pope wanted it to defend. But, ball took the outer edge of the bat. Skipper Virat Kohli took the Stunning catch of Young man Ollie Pope.

#IndiaVsEngland3rdtest, #Viratkohlicatch, #olliePope


ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में हार के कगार पर खड़ी है इंग्लैंड की टीम. मेजबान टीम को इस बार ओली पॉप के रूप में बड़ा झटका लगा है. मोहम्मद शमी की एक बाहर जाती गेंद को ओली पोप सामने की तरफ धकेलना चाहते थे. मगर, गेंद ने बल्ले का बाहिरी किनारा लिया, इसके बाद तीसरे स्लिप में खड़े कप्तान विराट कोहली ने शानदार कैच लपका. यूं कह सकते हैं कि ये विराट कोहली का अब तक का सबसे बेस्ट स्लिप कैच था. ओली पोप 16 रन बनाकर आउट हुए.